हमीरपुर: जिला के विकास खंड नादौन की जोलसप्पड़ पंचायत के तहत एक निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में प्रधान सोमा देवी ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है. प्रधान ने वीडियो वायरल करने वाले, वीडियो बनाने वाले और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रधान सोमा देवी ने बताया कि उन लोगों ने बीते शनिवार को पंचायत का रिकॉर्ड देखने और बीते रविवार को पंचायत सचिव को पंचायत घर में बुलाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग की ओर से जांच भी की जा रही है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही वीडियो में कई तरह के आरोप लगाकर पंचायत और जन प्रतिनिधियों को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
वार्ड सदस्य बीना देवी ने कहा कि कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर वीडियो बनाया और उन्हें परेशान किया. उन्होंने कहा कि कुछ पक्षों की आपसी खींचतान के कारण पंचायत को बदनाम किया जा रहा है. वहीं, अगर आरोप झूठे निकले तो संबंधित लोगों पर मानहानि का दावा किया जाएगा.
पंचायत सचिव संदीपिका शर्मा ने बताया कि पूरी रिपोर्ट जांच टीम को सौंप दी गई है. वहीं, खंड विकास अधिकारी पारस अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: COVID-19: कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले पॉजिटिव, 5 हुए स्वस्थ