हमीरपुर: विश्व के विख्यात किडनी रोग विशेषज्ञों में शामिल हमीरपुर जिला के दश्मल गांव के निवासी पदमश्री डॉ. डीएस राणा ने कोविड वैक्सिन को सुरक्षित बताया है. उन्होंने सभी फ्रंट लाइन वॉरियर्स से इसके निसंकोच इस्तेमाल का आह्वान किया है.
कोरोना वैक्सीन सुरक्षित: डॉ. राणा
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. डीएस राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सभी सरकारों ने एकजुटता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि वह पहले दिन ही बता चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत में बनने वाली वैक्सीन कोवैक्सीन सबसे सुरक्षित होगी.
प्रदेश में हो सकती है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
हमीरपुर में चिकित्सकों के एक कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. डीएस राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि युवा चिकित्सक इस संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. राणा ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर काम किया है. प्रदेश की सभी सरकारों ने एकजुटता के साथ इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ी है और अब हम जीत की ओर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री ने अपने घर पर की पूजा-अर्चना