भोरंज/ हमीरपुरः कोविड -19 की जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थियों, प्रोफेसरों और अन्य व्यक्तियों ने ई-पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व निबंध लेखन में भाग लिया. जिसका उद्देश्य कोविड-19 के प्रति जागरूकता संदेश फैलाना था.
इसके अतिरिक्त एनएसएस स्वयंसेवियों ने आरोग्य सेतू और दीक्षा एप डाउनलोड करने के प्रति लोगों को जागरूक किया. ई-पोस्टर प्रतियोगिता में निजी स्कूल के दिवा शर्मा प्रथम स्थान, पूनम कुमारी सीपीयू हमीरपुर द्वितीय स्थान व पृशा शर्मा ने द्वितीय स्थान व सौरभ परमार एनआईटी हमीरपुर व पूजा चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
स्लोगन राइटिंग में निधिमा प्रथम, सुशील चौहान द्वितीय, साक्षी शर्मा व रजनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में भारती देवी प्रथम, आरूधी सिंह द्वितीय व प्रयाश महापात्रा, भुवनेशवर उड़ीसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लाकॅडाउन के चलते ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कैरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान प्रोग्राम के कदम की सराहना की है.
आईआईटी दिल्ली उन्नत भारत अभियान के नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रो. वी.के.विजय व एनआईटी रिजनल कोऑर्डिनेटर इंस्टीट्यूट के डॉ.विजय शंकर ने भी इसकी सराहना की व इस तरह के प्रोग्राम करवाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ. शशि पूनम ने बताया कि स्वयंसेवी आरोग्य सेतू और दीक्षा एप डाउनलोड कर चुके हैं, इसके साथ-साथ वि.वि. द्वारा गोद लिए हुए गावों को उन्नत भारत अभियान प्रोग्राम की टीमें मास्क निमार्ण का कार्य भी कर रहे हैं.
साथ ही इन्हें गांव के लोगों व पंचायत प्रधानों को सौंप रहे हैं. विश्वविद्यालय के वालंटियर व एन.एस.एस. स्वयंसेवी कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपने नजदीकी गांवों में अलग-अलग गतिविधियां करके लोगों को कोरोना व भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.