ETV Bharat / city

कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, अब घर बैठे छात्र ऑनलाइन ले सकते हैं एडमिशन - डिग्री कॉलेज हमीरपुर

डिग्री कॉलेज हमीरपुर के छात्र कॉलेज की वेबसाइट gchamirpur.org पर लॉग इन कर इसके अंदर विभिन्न संकायों की पांच मेल आईडी पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

Online admission started for students in colleges
कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:41 AM IST

हमीरपुर: जिला में मंगलवार से कॉलेजिस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब छात्र घर बैठे कॉलेजिस में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए जिला के सभी राजकीय महाविद्यालय ने व्यवस्था कर ली है, जहां सोमवार को कॉलेज में दाखिले की स्थिति स्पष्ट नहीं थी. वहीं, कॉलेज स्टाफ ने मंगलवार को छात्रों को पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा दे दी है.

घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

इसके तहत डिग्री कॉलेज हमीरपुर के छात्र कॉलेज की वेबसाइट gchamirpur.org पर लॉग इन कर इसके अंदर विभिन्न संकायों की पांच मेल आईडी पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. यह पांच मेल आईडी कॉलेज के पांच संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य, बीबीए और बीसीए के लिए है. इन पर पंजीकरण कर छात्र अपने दस्तावेज स्कैन कर घर बैठे ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं.

इन मेल आईडी में कला संकाय के लिए gchmrugarts2020@gmail.com और विज्ञान, वाणिज्य, बीबीए व बीसीए के लिए आर्ट्स की जगह छात्र को अपने अपने संकाय के नाम की आईडी खोलनी होगी और अपना पंजीकरण संबंधित संकाय में करवाना होगा.

बता दें कि सोमवार से कॉलेज में दाखिले शुरू नहीं हुए थे, जिस कारण जिलाभर के छात्र असमंजस में थे, लेकिन अब छात्रों को हमीरपुर कॉलेज प्रबंधन ने राहत दे दी है. हर साल हमीरपुर कॉलेज में औसतन 3500 छात्र एडमिशन लेते हैं. अब छात्रों का पंजीकरण 31 जुलाई तक होगा.

इसके बाद प्रथम वर्ष के छात्रों की मेरिट सूची लगेगी. मेरिट सूची में आए छात्र अपने मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाए जाएंगे. इसके बाद पोर्टल पर मेरिट में आए पात्र छात्रों के दाखिले ऑनलाइन होंगे. अन्य वर्षों के छात्रों की रोलऑन आधार पर ही एडमिशन होगी. कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल का कहना है कि छात्रों का पंजीकरण वेबसाइट पर शुरू कर दिया है. वहीं, जिला के अन्य कॉलेजों में नादौन, सुजानपुर, भोरंज, बड़सर में भी छात्रों की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन मंगलवार को किसी भी छात्र ने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है. बुधवार से छात्रों का पंजीकरण होने की संभावना है. चूंकि सोमवार को स्थिति स्पष्ट नहीं थी और मंगलवार दोपहर बाद ही पंजीकरण की स्थिति स्पष्ट हुई है.

ये भी पढ़ें: चांशल को स्की व शीतकालीन खेलों के लिए किया जाएगा विकसितः CM जयराम

हमीरपुर: जिला में मंगलवार से कॉलेजिस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब छात्र घर बैठे कॉलेजिस में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए जिला के सभी राजकीय महाविद्यालय ने व्यवस्था कर ली है, जहां सोमवार को कॉलेज में दाखिले की स्थिति स्पष्ट नहीं थी. वहीं, कॉलेज स्टाफ ने मंगलवार को छात्रों को पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा दे दी है.

घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

इसके तहत डिग्री कॉलेज हमीरपुर के छात्र कॉलेज की वेबसाइट gchamirpur.org पर लॉग इन कर इसके अंदर विभिन्न संकायों की पांच मेल आईडी पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. यह पांच मेल आईडी कॉलेज के पांच संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य, बीबीए और बीसीए के लिए है. इन पर पंजीकरण कर छात्र अपने दस्तावेज स्कैन कर घर बैठे ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं.

इन मेल आईडी में कला संकाय के लिए gchmrugarts2020@gmail.com और विज्ञान, वाणिज्य, बीबीए व बीसीए के लिए आर्ट्स की जगह छात्र को अपने अपने संकाय के नाम की आईडी खोलनी होगी और अपना पंजीकरण संबंधित संकाय में करवाना होगा.

बता दें कि सोमवार से कॉलेज में दाखिले शुरू नहीं हुए थे, जिस कारण जिलाभर के छात्र असमंजस में थे, लेकिन अब छात्रों को हमीरपुर कॉलेज प्रबंधन ने राहत दे दी है. हर साल हमीरपुर कॉलेज में औसतन 3500 छात्र एडमिशन लेते हैं. अब छात्रों का पंजीकरण 31 जुलाई तक होगा.

इसके बाद प्रथम वर्ष के छात्रों की मेरिट सूची लगेगी. मेरिट सूची में आए छात्र अपने मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाए जाएंगे. इसके बाद पोर्टल पर मेरिट में आए पात्र छात्रों के दाखिले ऑनलाइन होंगे. अन्य वर्षों के छात्रों की रोलऑन आधार पर ही एडमिशन होगी. कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल का कहना है कि छात्रों का पंजीकरण वेबसाइट पर शुरू कर दिया है. वहीं, जिला के अन्य कॉलेजों में नादौन, सुजानपुर, भोरंज, बड़सर में भी छात्रों की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन मंगलवार को किसी भी छात्र ने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है. बुधवार से छात्रों का पंजीकरण होने की संभावना है. चूंकि सोमवार को स्थिति स्पष्ट नहीं थी और मंगलवार दोपहर बाद ही पंजीकरण की स्थिति स्पष्ट हुई है.

ये भी पढ़ें: चांशल को स्की व शीतकालीन खेलों के लिए किया जाएगा विकसितः CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.