हमीरपुरः देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाहरी राज्यों से आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. इस मामले के साथ ही जिला में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 286 हो गई है, लेकिन इनमें से 270 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिला में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 13 है. वहीं, उपचार के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार शाम को मिली रिपोर्ट में हमीरपुर तहसील के गांव मझोट डाकघर रोपा का 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह 16 जुलाई को एक अन्य व्यक्ति के साथ लेह-लद्दाख से आया था और उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था.
आपको बता दें कि जिला में अब कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है जबकि पहले की अपेक्षा अब जिला में कोरोना के नए मामले भी कम ही सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPH मंत्री की सांसद सुरेश कश्यप को BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने बधाई
ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह राठौर की CM को सलाह, विपक्ष को धमकाने की न करें कोशिश