हमीरपुरः एनएसयूआई इकाई हमीरपुर ने शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य का घेराव किया. एनएसयूआई ने कॉलेज में बदहाल पेयजल व्यवस्था को लेकर यह विरोध जताया है. बता दें कि हमीरपुर महाविद्यालय में खराब पड़े वॉटर कूलर को ठीक करने और उनमें जमा हुई गंदगी को साफ करने की मांग को लेकर इससे पहले भी छात्र संगठन प्रदर्शन कर चुके हैं.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहले ही करोना वायरस का खतरा मंडराया हुआ है और अब कॉलेज प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाही किसी बड़ी बीमारी को आमन्त्रित करते हुए नजर आ रही है.
एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता है तो प्रदर्शन को और तीव्र किया जाएगा. संगठन कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर कॉलेज प्रबंधन कदम नहीं उठाता है तो वहां अपने स्तर पर पानी की टंकियों की सफाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- पढ़ें जयराम सरकार के बजट की बड़ी बातें...
ये भी पढ़ें- 2020-21 के बजट में घोषित नई योजनाएं