हमीरपुर: शहर में बरसात के मौसम में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही (Water Problem In Hamirpur) है. जिससे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (People Facing Water Problem In Hamirpur) है. शहर में दो दिन से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, जलशक्ति विभाग ने इसकी अभी तक कोई सुध नहीं ली है.
निजी टैंकर से पानी की सप्लाई: हालात ऐसे है कि नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास अपने निजी टैंकर से लोगों को तीन वार्डों में पानी सप्लाई कर रहे हैं. वह खुद टैंकर चलाकर कई वार्डों में लोगों को पानी सप्लाई कर रहे है. दरअसल पुंग खड्ड स्थित पेयजल योजना में मशीनरी और पाइप लाइन को भारी नुकसान हुआ (Pipeline Repair Work In Pung Khad) . इसके चलते पानी की सप्लाई ठप हो गई.
पानी नहीं मिलने से लोग परेशान : शहर के लोग बरसात के मौसम में पानी की एक-एक बूंद को तरस गए हैं. घरों की छत्तों पर रखी टंकियां भी खाली हो गई हैं. ऐसे में लोगों को न तो पीने का पानी मिल रहा और न ही कामकाज के लिए पानी की किसी तरह की कोई सप्लाई हो रही है. लोगों का कहना है कि पानी की सप्लाई में दिक्कत है तो टैंकरों के माध्यम से पानी दिया जाना चाहिए.यहां-वहां से जुगाड़ करके लोग पानी का इंतजाम करने में लगे हुए हैं.
पाइप लाइन का चल रहा मरम्मत कार्य: बता दें कि पुंग खड्ड का रविवार को जलस्तर बढ़ने से उठाऊ पेयजल योजना की कुछ पाइपों को पानी के तेज बहाव से काफी नुकसान हुआ. पानी की पाइप के ज्वाइंट जगह-जगह से टूट गए , जिसे ठीक करने में जलशक्ति विभाग के कर्मचारी पिछले दो दिनों से पुंग खड्ड में जुटे हुए ,लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया.
पानी पड़ रहा खरीदना : शहर में किराये के मकानों व पीजी में हजारों की संख्या में लोग रहते (Water Problem In Hamirpur) हैं. उन्हें पानी की सप्लाई ना आने से सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है. क्योंकि इनके पास पानी स्टोर करने का विकल्प भी काफी कम है. ऐसे में इन्हें पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है.
नगर परिषद के पास फंड नहीं: नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया लोग जहां ज्यादा दिक्कत बता रहे ,वहां पर टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. वार्ड नंबर 1, 3 और 7 में पानी की सप्लाई टैंकर के माध्यम से की गई है. नगर परिषद के पास भी ऐसा कोई फंड नहीं ,जिससे बड़े स्तर पर टैंकर लगाकर पानी की किल्लत को पूरी तरह से दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण करसोग पेयजल योजना को नुकसान, कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित