हमीरपुर: जिला हमीरपुर के दर्जन भर ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शुक्रवार को समीरपुर पहुंच कर पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लिया. इस दौरान धूमल ने बीजेपी के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर विकास के रूप में उतारते हुए समाज को आगे बढ़ाने में जीते हुए जनप्रतिनिधियों को एक सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए.
नवनिर्वाचित बीजेपी प्रतिनिधियों ने लिया पूर्व सीएम का आशीर्वाद
ग्राम पंचायतों के चुनावों के संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का अपने समर्थकों सहित समीरपुर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने का सिलसिला जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित प्रधानों, उपप्रधानों और पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए व देश के विकास को आधारभूत स्तर पर बढ़ाने के लिए सीधा पंचायतों को पैसा भेजना शुरू किया है. इससे गांव व देश की तस्वीर बदली है.
समाज के उत्थान के लिए काम करने की अपील
इसके अतिरिक्त भी केंद्र व प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं को उतार कर ग्रामीण स्तर पर जनमानस व समाज की समस्याओं को दूर कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के आगे बढ़ने के रास्ते खोले हैं. ग्राम पंचायत दाड़ी, चमनेड, चंगर, टिक्कर खतरियां, रंगड़, कक्कड़, कोट, बरोहा, पुरली और बलडूहक के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपने समर्थकों सहित समीरपुर पहुंचे थे. इस अवसर पर प्यारे लाल शर्मा भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला! आधार कार्ड में उम्र 130 साल