हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की फंडिंग से कॉलेजों और आईटीआई में शुरू किए गए कोर्स में अब प्लेसमेंट को अनिवार्य किया गया है. यदि संबंधित संस्थान युवाओं को ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट सुनिश्चित नहीं करते हैं तो फंडिंग में 20% तक कटौती की जाएगी. हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के (HP Skill Development Corporation) प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने शनिवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि आईटीआई लंबलू में यह कोर्स शुरू करने के लिए ₹3500000 स्वीकृत किए गए हैं. पूर्व में यह कोर्स शुरू (New courses in ITI Lambloo) करने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा की तरफ से घोषणा की गई थी जिसे अब पूरा किया गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से एडीबी के फंडिंग से प्रदेश भर के आईटीआई और कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं और इस पर 450 करोड़ रुपए से अधिक की राशि पिछले कुछ सालों में खर्च की गई है. इसमें मॉडल करियर सेंटर के भवनों का निर्माण तथा अन्य कार्य भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि आईटीआई लंबलू में पलंबर, इलेक्ट्रीशियन, फीटर और टैक्सी ड्राइवर समेत चार शार्ट टर्म कोर्स एक माह के अंदर चलाए जाएंगें. जिले का कोई भी (New courses in ITI Lambloo) 18 से 45 वर्ष के 10वीं पास महिला व पुरुष इसका फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में लंबलू क्षेत्र के 13-14 पंचायतों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. तीन माह के शार्ट टर्म कोर्स के बाद अभ्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगें और यह प्रयास किया जाएगा कि अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार मुहैया करवाया जाए.
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के कारण रोजगार मेलों का आयोजन पिछले महीने नहीं हो पाया है. भविष्य में इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कौशल विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार की क्षमता को ध्यान में रख कर विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सुजानपुर और बणी आईटीआई में भी इस तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स चलाने की योजना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण मिल सके और वे रोजगार भी प्राप्त कर सकें.
ये भी पढ़ें: DOG की इस नस्ल से सावधान! बंदला पंचायत में 9 साल की बच्ची को पालतू कुत्ते ने काटा, कई देशों में बैन है ये नस्ल