ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप मालिक ने तेल डालने के मांगे पैसे, ड्राइवर ने निकाल ली तलवार काटने की दी धमकी - भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सी.आर. चौधरी

भोरंज के नेरी पेट्रोल पंप मालिक को एक व्यक्ति ने तेजाब से जलाने व तलवार से काटने की धमकी दी है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुक्कड़ चौक पर गुप्ता किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप मालिक को एक व्यक्ति ने तेजाब से जलाने की धमकी दी है.

Neri petrol pump owner of Bhoranj threatened with burning acid by a person
फोटो
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:14 PM IST

भोरंज /हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत भुक्कड़ के नेरी पेट्रोल पंप मालिक को एक व्यक्ति ने तेजाब से जलाने व तलवार से काटने की धमकी दी है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुक्कड़ चौक पर गुप्ता किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप मालिक को एक व्यक्ति ने तेजाब से जलाने की धमकी दी है.

जिसके कारण पंप पर सभी वर्कर और मालिक सहमे हुए है. भोरंज थाना में दी गई शिकायत में पंप मालिक रजत गुप्ता ने कहा कि सोमवार करीब पांच बजे रमेश चंद पुत्र बेली राम पंप के सामने वाली दुकान पर आया था. रजत ने व्यक्ति से गाड़ी में तेल डालने के पैसे मांगे. जिस बात पर व्यक्ति भड़क गया और गाली देकर चला गया.

करीब 15 मिनट बाद उक्त व्यक्ति फिर तलवार लेकर आया और पेट्रोल पंप मालिक को काट डालने की धमकी देने लगा. इस दौरान उक्त व्यक्ति ने पंप मालिक पर तेजाब डालने की भी धमकी दी. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सी.आर. चौधरी ने बताया कि उन्हें पेट्रोल पंप भुक्कड़ पर एक व्यक्ति की गुंडागर्दी की शिकायत मिली है. इस पर कर्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में फिर शुरू होगा जनमंच, इस दिन से मंत्री सुनेंगे जनता की शिकायतें

भोरंज /हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत भुक्कड़ के नेरी पेट्रोल पंप मालिक को एक व्यक्ति ने तेजाब से जलाने व तलवार से काटने की धमकी दी है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुक्कड़ चौक पर गुप्ता किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप मालिक को एक व्यक्ति ने तेजाब से जलाने की धमकी दी है.

जिसके कारण पंप पर सभी वर्कर और मालिक सहमे हुए है. भोरंज थाना में दी गई शिकायत में पंप मालिक रजत गुप्ता ने कहा कि सोमवार करीब पांच बजे रमेश चंद पुत्र बेली राम पंप के सामने वाली दुकान पर आया था. रजत ने व्यक्ति से गाड़ी में तेल डालने के पैसे मांगे. जिस बात पर व्यक्ति भड़क गया और गाली देकर चला गया.

करीब 15 मिनट बाद उक्त व्यक्ति फिर तलवार लेकर आया और पेट्रोल पंप मालिक को काट डालने की धमकी देने लगा. इस दौरान उक्त व्यक्ति ने पंप मालिक पर तेजाब डालने की भी धमकी दी. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सी.आर. चौधरी ने बताया कि उन्हें पेट्रोल पंप भुक्कड़ पर एक व्यक्ति की गुंडागर्दी की शिकायत मिली है. इस पर कर्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में फिर शुरू होगा जनमंच, इस दिन से मंत्री सुनेंगे जनता की शिकायतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.