हमीरपुरः एनआईटी हमीरपुर में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले में चल रही जांच पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने हमीरपुर में मीडिया के एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए एनआईटी के मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि पिछले लंबे समय से एनआईटी हमीरपुर विवादों में घिरा है और पूर्व निदेशक विनोद यादव को उनके पद से भी हटा दिया गया है. अब इस मामले में जांच चल रही है, लेकिन अभी तक जांच किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंची है. ऐसे में अब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बाद जांच में तेजी की उम्मीद लगाई जा रही है.
'दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
एनआईटी हमीरपुर के पूर्व निदेशक को पद से हटाने के सवाल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि इस मामले को उन्होंने समय-समय पर उठाया था, जिस वजह से निदेशक को पद से हटाया भी गया है और कार्रवाई अभी जारी है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
अनियमितताओं की जांच जारी
आपको बता दें कि वर्तमान समय में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी हैं, जिन्हें हाल ही में एनआईटी हमीरपुर का कार्यभार सौंपा गया है. एनआईटी में भर्ती समेत अन्य अनियमितताओं की जांच चल रही है. वहीं, वर्तमान निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी का कहना है कि अब एनआईटी हमीरपुर में शक्तियों का केंद्रीयकरण करने के बजाय विकेंद्रीकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खुद को पंचायत चुनाव का किंग बता रहे बीजेपी-कांग्रेस, एक दूसरे को बता रहे फिसड्डी