हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों को घरों में ही होम क्वांरटाइन रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इस दौरान बाहरी क्षेत्र से आए लोगों को ऐहतियात के लिए अन्य लोगों से मिलने से मना किया गया है. वहीं, बाहरी क्षेत्र से लौटे नागरिकों की होम क्वांरटाइन पर निगरानी के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है ताकि किसी भी तरह की चूक न हो.
गुरुवार को भोरंज उपमंडल की बाहनवीं पंचायत की निगरानी कमेटी ने होम क्वांरटाइन लोगों के घरों में जाकर जानकारी ली और उनका हाल जाना. साथ ही उन्हें सरकार और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने की भी हिदायत दी. ताकि वे खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवारजन को भी सुरक्षित रख सकें.
बहानवीं पंचायत में इस समय 27 परिवार हैं, जिनके यहां बाहरी क्षेत्रों से लोग अपने घरों में लौटे हैं. बाहनवीं पंचायत के उपप्रधान राकेश कुमार ने बातया की होम क्वांरटाइन किए गए लोगों को घरों में ही रहने और सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई नागरिक दिशा-निर्देशों की अवेहलना करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दी जाएगी.
कमेटी की ओर से होम क्वांरटाइन लोगों को चेतावनी दी गई कि होम क्वांरटाइन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. निगरानी कमेटी में पटवारी, पंचायत सचिव, प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशावर्कर शामिल हैं.
ये भी पढ़े- राठौर का बिंदल पर पलटवार, BJP के पूर्व CM खुद सरकार की कार्यप्रणाली पर उठा रहे सवाल