हमीरपुर: जिला के थाना क्षेत्र नादौन के तहत आने वाले धनेटा क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा.
बता दें कि युवती अपनी मां के साथ नादौन थाना पहुंची थी और शिकायत में कहा था कि वो क्षेत्र के ही एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान वो अपनी एक सहेली के साथ उसके घर गई थी, जहां सहेली के भाई के माध्यम से बड़ा क्षेत्र के एक युवक के साथ उसकी जान पहचान हुई. इसके बाद दोनों में बातचीत भी होती रही.
युवती ने बताया कि एक दिन आरोपी ने उसे मंदिर में माथा टेकने के लिए दबाव बनाया, तो उसने हामी भर दी और उसके साथ घर से मंदिर के लिए निकली. तभी युवक उसे जबरदस्ती एक होटल में ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका एक वीडियो भी बनाया.
डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि युवती ने आशंका जताई है कि आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर दिया है.