हमीरपुरः सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर बड़ा जुबानी हमला किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है और कई लोगों को अपना रोजगार गंवाना पड़ा है.
विधायक ने कहा कि लोगों को बैंकों में जमा पूंजी को गंवाने का डर भी सता रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कब तक भाजपा अपनी गलतियों का ठीकरा नेहरू-गांधी परिवार पर फोड़कर अपना उल्लू सीधा करती रहेगी.
राणा ने कहा कि देश की जनता यह भी जानना चाहती है कि क्या कारण रहे कि हजारों उद्योग धंधे बंद हो गए और लाखों-करोड़ों युवायों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा. इसके लिए भाजपा को जनता के प्रति जबावदेह होना पड़ेगा.
राजेंद्र राणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मंत्री भी इन सवालों का जबाव देने से कतरा रहे हैं. लोगों को गैर जरूरी मुद्दों में उलझाया जा रहा है. विधायाक ने कहा कि अगर देश न चला पा रहे हों तो ऐसी स्थिति में देश के सत्ताधारी दल के नेताओं को जनता से माफी मांग कर अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- आचार संहिता के दौरान अब तक 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त, उपचुनाव को लेकर हुईं इतनी शिकायतें