हमीरपुर: भाभी उर्मिल ठाकुर द्वारा पार्टी को ज्वाइन करने से पार्टी के साथ ही मुझे भी फायदा होगा. वह अब खुलकर भाजपा का समर्थन करेंगी. कांग्रेस छोड़ भाजपा में हाल ही शामिल हुई पूर्व सीपीएस उर्मिल ठाकुर के देवर विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर (MLA Hamirpur Narendra Thakur) ने यह बयान दिया है. हमीरपुर में बिजली बोर्ड के बिजली महोत्सव में हिस्सा लेने के बाद नरेंद्र ठाकुर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे.
इस दौरान पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि चुनावी साल में चुनाव नजदीक है कि पार्टी में रूचि रखने वाले लोग आ रहे और कुछ छोड़ भी रहे हैं. गत दिनों ही भाभी उर्मिल ठाकुर के भाजपा में आने पर उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों का समय है और ऐसे में पार्टी में आने वाले हर कार्यकर्ता और नेता का स्वागत है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उर्मिल ठाकुर फिर से भाजपा पार्टी में खुलकर काम करेगी जिससे पार्टी को लाभ मिलेगा.
विधानसभा चुनावों के नजदीक (Urmil Thakur returns to bjp) आते ही भाजपा ने अभ्यास वर्ग पर फोकस किया है. इसी के चलते हमीरपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन हमीरपुर टाउन हाल में रविवार को किया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि भाजपा प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन कर रही है. जिसमें आगामी दिनों के लिए रणनीति बनेगी और सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि हिमाचल में भाजपा के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री जगदेव चंद की राजनीतिक विरासत को लेकर आमने सामने नजर आने वाले भाभी और देवर लंबे समय बाद एक ही पार्टी में हैं. उर्मिल ठाकुर दिवंगत भाजपा नेता जगदेव चंद की बड़ी बहू हैं और नरेंद्र ठाकुर छोटे बेटे. इससे पहले विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था और विधायक बने थे.
वहीं, अब उनकी भाभी जो धूमल सरकार में सीपीएस रही और कांग्रेस में आठ साल तक रहने के बाद भी फिर भाजपा में लौटी हैं. ऐसे में दोनों सियासी दिग्गजों पर आगामी चुनावों में राजनीतिक जानकारों की अधिक निगाहें होंगी. साल 2003 में नरेंद्र ठाकुर ने भाजपा से टिकट न मिलने पर भाजपा प्रत्याशी भाभी उर्मिल ठाकुर के खिलाफ मित्रमंडल दल से चुनाव लड़ा था, ऐसे में आगामी चुनावों में क्या राजनीतिक समीकरण होंगे यह देखना रोचक होगा.
ये भी पढ़ें- टिप-टिप बरसा पानी! 'HRTC के ऐसे हाल तो क्यों न पूछें परिवहन मंत्री जी से सवाल'