हमीरपुर: उप मुख्य सचेतक बनने के बाद विधायक कमलेश कुमारी (Bhoranj MLA Kamlesh Kumari) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ( former cm prem kumar dhumal) के निवास स्थान समीरपुर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. मुलाकात के दौरान विधायक कमलेश कुमारी ने टोपी और शॉल देकर पूर्व सीएम को सम्मानित किया. इस दौरान बेहद दिलचस्प नजारा देखना को मिला.
कमलेश कुमारी जैसे ही प्रेम कुमार धूमल को सम्मान में टोपी पहनाने लगीं तो, हमेशा की भांति ही प्रेम कुमार धूमल उस टोपी को लेकर कमलेश कुमारी के सिर पर रख उन्हें आशीर्वाद देने का प्रयास करने लगे. विधायक भोरंज कमलेश कुमारी ने आखिरकार अपनी जिद पूरी की और पूर्व मुख्यमंत्री को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया. बाद में प्रेम कुमार धूमल ने भी कमलेश कुमारी विधायक के सिर पर टोपी पहना कर उन्हें आशीर्वाद दिया.
बता दें कि 23 जुलाई को भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी को विधानसभा में सरकार का उप सचेतक नियुक्त किया गया है. हमीरपुर जिला के लिए यह जयराम सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मानी जा रही है. इससे पहले भी कमलेश कुमारी की चर्चा कैबिनेट विस्तार के समय जोरों पर थी. हमीरपुर जिले से जयराम सरकार में कोई भी कैबिनेट मंत्री नहीं है. ऐसे में लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ने अब कमलेश कुमारी को विधानसभा में सरकार का उप सचेतक नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें: Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान
ये भी पढ़ें: बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र