भोरंज/हमीरपुर: बीजेपी भोरंज मंडल का प्रशिक्षण शिविर सराय भवन अवाह देवी माता मंदिर में शुरू हुआ. इसका शुभारंभ खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया. इस दौरान भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने मंत्री राजेंद्र गर्ग का स्वगात किया.
मंडल अध्यक्ष देशराज ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन मंडल कार्यकारिणी, जिला और प्रदेश में पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और महामंत्री सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. 25 फरवरी को सभी बूथ अध्यक्ष भी इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा होंगे.
पूरे देश में हो रहा विकास
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को भारत की 'वैचारिक विचारधारा और राजनीतिक परिदृश्य' में भाजपा का योगदान विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज भारत में भाजपा कार्यकर्ता सशक्त हैं. देश को नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है. इसी के फलस्वरूप आज पूरे देश में विकास हो रहा है. भारत की ख्याति विश्व पटल पर चरम पर है.
बीजेपी के 118 पदाधिकारी हुए शामिल
प्रदेश सचिव विनोद ठाकुर ने भाजपा का इतिहास एवं विकास और अपना बूथ सबसे मजबूत विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रथम दिवस 118 भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की.
त्रिलोक जम्वाल भी करेंगे संबोधित
इसके अलावा मंडल महामंत्री चमन ठाकुर की ओर से कार्यकर्ताओं को बताया गया कि 25 फरवरी को सत्र में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. त्रिलोक जम्वाल मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भी हैं.
ये भी पढ़ें- शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद