ETV Bharat / city

हिमाचल में वन वे के उल्लंघन पर न्यूनतम जुर्माना 20 हजार, फेसबुक पोस्ट पर पुलिस ट्रोल: यूजर बोले खेत ही गिरवी रखवा लो - हमीरपुर पुलिस ट्रोल

प्रदेशभर के लगभग हर जिले में कई जगहों पर (traffic rules in himachal) वन वे व्यवस्था बाजारों में लागू है. अधिकतर इसमें जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार शामिल हैं. ऐसे में अब इन जगहों पर वन वे उल्लंघन (violation of one way in Himachal) करने पर वाहन चालकों को खासी चपत लगेगी. प्रदेश के वन वे वाले बाजारों और जगहों पर अब नियमों का उल्लंघन करने पर कम से कम ₹20000 जुर्माना पुलिस लगाएगी.

traffic rules in himachal
हिमाचल में वन वे के उल्लंघन पर न्यूनतम जुर्माना 20 हजार
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:18 PM IST

Updated : May 25, 2022, 11:00 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में फेसबुक यूजर ने उस वक्त पुलिस को ट्रोल कर दिया जब पुलिस ने वन वे उल्लंघन को लोगों को जागरूक करने के लिए अपने पेज पर संशोधित जुर्माना राशि की सूचना को जारी किया. यूजर ने पुलिस को ट्रोल करने के साथ ही नई जुर्माना राशि का विरोध जताया है. कई यूजर ने नई जुर्माना राशि का विरोध करने के लिए पोस्ट पर कमेंट कर पुलिस पर खूब तंज भी कसे. कुछ यूजर के (violation of one way in Himachal) काॅमेंट देखकर तो आपकी हंसी ही निकल आएगी. प्रदेशभर के लगभग हर जिले में कई जगहों पर वन वे व्यवस्था बाजारों में लागू है. अधिकतर इसमें जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार शामिल हैं. ऐसे में अब इन जगहों पर वन वे उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को खासी चपत लगेगी. प्रदेश के वन वे वाले बाजारों और जगहों पर अब नियमों का उल्लंघन करने पर कम से कम ₹20000 जुर्माना पुलिस लगाएगी.

कुछ घंटे में वायरल हुई पुलिस की पोस्ट, लोट पोट कर देंगे यूजर्स के कमेंट: विनीत चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा कि राॅग एंटी के 20 हजार? सीधे खेत ही गिरवी रखवा लो लोगों के, विशू नाम के यूजर ने लिखा गाड़ी रख लो चालान क्या करना, अभिनव ने लिखा कि क्या नेताओं की गाड़ियों पर यह चालान लागू होेंगे?, विकास ने लिखा की गाड़ी को रिवर्स मोड़ में चलाने पर चालान होगा?, एक अन्य यूजर सचिन ठाकुर ने लिखा है कि दिस इज टोटली लूट घसूट. हमीरपुर निवासी विशाल राणा नाम के यूजर ने लिखाः चिट्टा, शराब, खनन माफिया पर संपूर्ण अंकुश के बाद अब शहर की स्कूटी और बाइक सवारों की पुलिस की पैनी नजर. इतना अधिक जुर्माना न केवल अनुचित है बल्कि मानवधिकारों के भी खिलाफ है.

traffic rules in himachal
हिमाचल में वन वे के उल्लंघन पर न्यूनतम जुर्माना 20 हजार

हमीरपुर पुलिस की पहल पर एक यूजर बोला जयराम जी जिले का नाम चालानगढ़ रख लो: हमीरपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल की है. फेसबुक पेज पर कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास पुलिस की तरफ से किया गया है. यातायात नियमों की पालना और चालान के आकंड़ो के हिसाब भी जिला हमीपुर प्रदेशभर में आगे नजर आता है. टू व्हीकल पर डबल हेल्मेट को शहर में सख्ती से लागू किया गया और इसके साथ सार्थक परिणाम भी दिखे.

आईपीएस अधिकारी अर्जित सेन ठाकुर ने (traffic rules in himachal) एसपी हमीरपुर रहते हुए डबल हेल्मेट की व्यवस्था गंभीरता से लागू करवाया था. कुल मिलाकर जिला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया, लेकिन यूजर ने प्रदेश पुलिस को खरी खोटी सुना दी. खासकर हमीरपुर पुलिस यूजर के निशाने पर रही. एक यूजर ने सीएम जयराम ठाकुर का नाम लेकर जिले का नाम बदलने की मांग कर डाली. हमीरपुर पुलिस के फेसबुक की पोस्ट पर अजय राजपूत राठौर नाम के यूजर ने लिखा जयराम जी गुजारिश है हमीरपुर का नाम बदल कर चालानगढ़ रख दो.

traffic rules in himachal
वन वे के उल्लंघन जुर्माने को लेकर जारी पोस्ट पर यूजर के कमेंट

हमीरपुर ही नहीं प्रदेशभर में लागू होगा यह नियम, ई चालान सॉफ्टवेयर अपडेट: हमीरपुर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में अब ई चालान साॅफटवेयर के अपडेट होने से अब वन वे उल्लंघन पर कम से कम 20 हजार जुर्माना लगेगा. नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बावजूद अभी तक ई चालान साॅफ्टवेयर पूरी तरह से अपडेट नहीं हुआ था. वन वे नियम के उल्लंघन को लेकर पुराने एक्ट के तहत ही प्रदेश में चालान कट रहे थे लेकिन (Minimum fine of 20 thousand for violation) अब इस सॉफ्टवेयर को एनआईसी ने अपडेट कर दिया है. अब इससे प्रदेशभर में वन वे एंटी वाली जगहों पर नियमों का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपये जुर्माना कम से कम लगेगा.

लोगों को जागरूक करने का प्रयास: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ई चालान साॅफ्टवेयर एनआईसी ने अपडेट कर दिया है. अब संशोधित नियम के तहत ही चालान होगा और वन वे के उल्लंघन पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था हमीरपुर ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में लागू होगी. हमीरपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, ताकि लोगों को पहले से जानकारी हो और वह नियमों का उल्लंघन करने से बचें.

ये भी पढ़ें: Road Accident Mandi: सराज के खोलानाल में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में फेसबुक यूजर ने उस वक्त पुलिस को ट्रोल कर दिया जब पुलिस ने वन वे उल्लंघन को लोगों को जागरूक करने के लिए अपने पेज पर संशोधित जुर्माना राशि की सूचना को जारी किया. यूजर ने पुलिस को ट्रोल करने के साथ ही नई जुर्माना राशि का विरोध जताया है. कई यूजर ने नई जुर्माना राशि का विरोध करने के लिए पोस्ट पर कमेंट कर पुलिस पर खूब तंज भी कसे. कुछ यूजर के (violation of one way in Himachal) काॅमेंट देखकर तो आपकी हंसी ही निकल आएगी. प्रदेशभर के लगभग हर जिले में कई जगहों पर वन वे व्यवस्था बाजारों में लागू है. अधिकतर इसमें जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार शामिल हैं. ऐसे में अब इन जगहों पर वन वे उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को खासी चपत लगेगी. प्रदेश के वन वे वाले बाजारों और जगहों पर अब नियमों का उल्लंघन करने पर कम से कम ₹20000 जुर्माना पुलिस लगाएगी.

कुछ घंटे में वायरल हुई पुलिस की पोस्ट, लोट पोट कर देंगे यूजर्स के कमेंट: विनीत चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा कि राॅग एंटी के 20 हजार? सीधे खेत ही गिरवी रखवा लो लोगों के, विशू नाम के यूजर ने लिखा गाड़ी रख लो चालान क्या करना, अभिनव ने लिखा कि क्या नेताओं की गाड़ियों पर यह चालान लागू होेंगे?, विकास ने लिखा की गाड़ी को रिवर्स मोड़ में चलाने पर चालान होगा?, एक अन्य यूजर सचिन ठाकुर ने लिखा है कि दिस इज टोटली लूट घसूट. हमीरपुर निवासी विशाल राणा नाम के यूजर ने लिखाः चिट्टा, शराब, खनन माफिया पर संपूर्ण अंकुश के बाद अब शहर की स्कूटी और बाइक सवारों की पुलिस की पैनी नजर. इतना अधिक जुर्माना न केवल अनुचित है बल्कि मानवधिकारों के भी खिलाफ है.

traffic rules in himachal
हिमाचल में वन वे के उल्लंघन पर न्यूनतम जुर्माना 20 हजार

हमीरपुर पुलिस की पहल पर एक यूजर बोला जयराम जी जिले का नाम चालानगढ़ रख लो: हमीरपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल की है. फेसबुक पेज पर कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास पुलिस की तरफ से किया गया है. यातायात नियमों की पालना और चालान के आकंड़ो के हिसाब भी जिला हमीपुर प्रदेशभर में आगे नजर आता है. टू व्हीकल पर डबल हेल्मेट को शहर में सख्ती से लागू किया गया और इसके साथ सार्थक परिणाम भी दिखे.

आईपीएस अधिकारी अर्जित सेन ठाकुर ने (traffic rules in himachal) एसपी हमीरपुर रहते हुए डबल हेल्मेट की व्यवस्था गंभीरता से लागू करवाया था. कुल मिलाकर जिला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया, लेकिन यूजर ने प्रदेश पुलिस को खरी खोटी सुना दी. खासकर हमीरपुर पुलिस यूजर के निशाने पर रही. एक यूजर ने सीएम जयराम ठाकुर का नाम लेकर जिले का नाम बदलने की मांग कर डाली. हमीरपुर पुलिस के फेसबुक की पोस्ट पर अजय राजपूत राठौर नाम के यूजर ने लिखा जयराम जी गुजारिश है हमीरपुर का नाम बदल कर चालानगढ़ रख दो.

traffic rules in himachal
वन वे के उल्लंघन जुर्माने को लेकर जारी पोस्ट पर यूजर के कमेंट

हमीरपुर ही नहीं प्रदेशभर में लागू होगा यह नियम, ई चालान सॉफ्टवेयर अपडेट: हमीरपुर जिले ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में अब ई चालान साॅफटवेयर के अपडेट होने से अब वन वे उल्लंघन पर कम से कम 20 हजार जुर्माना लगेगा. नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बावजूद अभी तक ई चालान साॅफ्टवेयर पूरी तरह से अपडेट नहीं हुआ था. वन वे नियम के उल्लंघन को लेकर पुराने एक्ट के तहत ही प्रदेश में चालान कट रहे थे लेकिन (Minimum fine of 20 thousand for violation) अब इस सॉफ्टवेयर को एनआईसी ने अपडेट कर दिया है. अब इससे प्रदेशभर में वन वे एंटी वाली जगहों पर नियमों का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपये जुर्माना कम से कम लगेगा.

लोगों को जागरूक करने का प्रयास: एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ई चालान साॅफ्टवेयर एनआईसी ने अपडेट कर दिया है. अब संशोधित नियम के तहत ही चालान होगा और वन वे के उल्लंघन पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था हमीरपुर ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में लागू होगी. हमीरपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, ताकि लोगों को पहले से जानकारी हो और वह नियमों का उल्लंघन करने से बचें.

ये भी पढ़ें: Road Accident Mandi: सराज के खोलानाल में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौत

Last Updated : May 25, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.