हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को कल्याण बोर्ड से बाहर करने के फैसले के खिलाफ हमीरपुर में प्रदर्शन (Protest against Jairam Government in Hamirpur) आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में 3,17,000 मजदूर कल्याण बोर्ड से पंजीकृत हैं. उसमें से 1,71,000 मजदूर मनरेगा के माध्यम से पंजीकृत हुए हैं. बोर्ड के इस फैसले से लाखों मनरेगा मजदूरों का भविष्य प्रभावित होगा. सीटू इस निर्णय के खिलाफ निर्णायक आर-पार की लड़ाई लड़ेगा और 12 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन होगा. (CITU Protest in Hamirpur)
हमीरपुर जिले के गांव-गांव में उस दिन मनरेगा मजदूर विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज हजारों की संख्या में सीटू से जुड़े हजारों मजदूरों का चौक पर इकट्ठा हुए और बाजार से रैली निकालते हुए गांधी चौक पर सभा का आयोजन किया. गौरतलब है कि जल्द ही सीटू हमीरपुर जिले के 700 गांव में भी ग्रामीण स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करेगी.
![MGNREGA workers Protest against Jairam Government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-03-hamirpur-news-avb-7205929_06102022152227_0610f_1665049947_992.jpg)
सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकारों को कुचलकर सभी तरह के श्रम कानूनों को समाप्त कर रही है. उसी तर्ज पर अब निर्माण मजदूरों के लिए 1996 में बने कानून वह मनरेगा के कानून को निशाना बनाया है. उन्होंने सरकार बोर्ड के इस कृत्य को मजदूरों के साथ धोखा करार दिया है. उन्होंने कहा कि दो 2 सालों से हजारों मजदूरों के लाभ कल्याण बोर्ड के द्वारा जारी नहीं किए जा रहे हैं और मजदूरों को अपने पैसों के लिए तरसना पड़ रहा है.
![MGNREGA workers Protest against Jairam Government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-03-hamirpur-news-avb-7205929_06102022152227_0610f_1665049947_854.jpg)
उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड को सरकार के चहेते मजदूरों के करोड़ों रुपयों को प्रचार व गैर सरकारी संस्थाओं जो कि राजनीतिक तौर पर भाजपा से जुड़े लोग हैं, उन पर लुटा रही है. जबकि मजदूरों के अधिकारों को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूरों का पैसा मजदूरों पर ही खर्च होना चाहिए. सत्ता में बैठे लोगों को इसका दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने बोर्ड से एक सप्ताह के भीतर सभी कल्याण बोर्ड के खिलाफ जारी करने को कहा और कहा कि मनरेगा को श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर करने का फैसला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
![MGNREGA workers Protest against Jairam Government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-03-hamirpur-news-avb-7205929_06102022152227_0610f_1665049947_517.jpg)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीटों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगा और भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाएगा. इस अवसर पर प्रदर्शन में सीटू जिला सचिव जोगेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष प्रताप राणा, बिजली बोर्ड कर्मचारी उनके प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा, हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण के जिला सचिव रंजन शर्मा, धर्म सिंह व जितेंद्र व ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुए महिलाएं उपस्थित रहीं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर से जाते-जाते जेपी नड्डा की पीठ थपथपा गए पीएम नरेंद्र मोदी