हमीरपुरः जिला हमीरपुर के उपमंडल के तहत आने वाले डिग्री कॉलेज बड़सर में केंद्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.
बड़सर कॉलेज में केंद्रीय छात्र परिषद में अकादमिक सत्र में अध्यक्ष पद के लिए बीएससी की सेमेस्टर पांच की छात्रा शिवाली व उपाध्यक्ष पद के लिए बीएससी सेमेस्टर पांच की छात्रा दीक्षा को कालेज प्रचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
वहीं, सचिव पद के लिए बीए द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव शर्मा, सह सचिव पद के लिए बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा सुजाता मोदगिल को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रो. कुलजीत सिंह ने दिलवाई. इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना, खेल गतिविधियां, रोवर्स रेंजस गतिविधियों के लिए नामित कक्षा प्रतिनिधियों को डॉ. आरसी शर्मा ने शपथ दिलवाई.
वहीं, बीए, बीकॉम, बीएससी से नामित सदस्यों को प्रो. हरकमल शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. बीबीए, बीसीए व पीजीडीसीए से नामित कक्षा प्रतिनिधियों को डॉ. धरविंदर कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें- स्कूलों में अध्यापकों के 1500 पद खाली, बेरोजगार कला अध्यापकों को नियुक्ति की आस