हमीरपुरः जिला हमीरपुर में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा और नीट के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की गई. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि यह दोनों परिक्षाएं रविवार को आयोजित की जा रही हैं. जिला मुख्यालय सहित सभी उपमंडलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि नीट प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शुरू होगी, लेकिन अभ्यर्थियों का सुबह 11 बजे से ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश शुरू हो जाएगा. इसके लिए हमीरपुर शहर में लगभग 6700 अभ्यर्थियों के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एचएएस (प्रारंभिक) परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इसके लिए हमीरपुर में 8 केंद्र, बड़सर उपमंडल में दो, नादौन में तीन, सुजानपुर में एक और भोरंज उपमंडल में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में लगभग 3500 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें से हमीरपुर उपमंडल में 1584, बड़सर में 484, नादौन में 559, सुजानपुर में 267 और भोरंज में 588 अभ्यर्थी शामिल हैं.
डीसी हमीरपुर ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी उपायों और सावधानियों की अनुपालना की जाए. अभ्यर्थियों को निश्चित दूरी, मास्क पहनने, स्वच्छता के नियमों का पालन करना होगा. उनके लिए पेयजल की उचित व्यवस्था के साथ-साथ सेनिटाइजर व हाथ धोने के लिए पानी एवं साबुन की भी व्यवस्था की जाए.
उन्होंने सभी एसडीएम से आग्रह किया कि वे स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का समय रहते निरीक्षण कर लें. अभ्यर्थियों के साथ आने वाले वाहनों की पार्किंग इत्यादि के लिए भी स्थान चिह्नित करें. इसमें पुलिस विभाग की ओर से भी अपेक्षित सहयोग का आग्रह उन्होंने किया. जहां संभव हो अथवा आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र इत्यादि की जानकारी से संबंधित संकेत चिह्न भी लगाए जाएं.
ये भी पढे़ं- राष्ट्र-निर्माण में केंद्रीय स्थान पर होती है युवाओं की भूमिका: राज्यपाल