हमीरपुर: मुख्य बाजार हमीरपुर में सब्जी मंडी के पास नाली ब्लॉक होने से पेश आ रही समस्या का आखिरकार नगर परिषद ने समाधान कर दिया है. यहां पर इस समस्या से कारण लोग काफी परेशान हो रहे थे.
लोगों ने कई बार समस्या के बारे में नगर परिषद हमीरपुर को अवगत करवाया था लेकिन बावजूद इसके नगर परिषद की ओर से समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया था. नगर परिषद को लगातार मिल रही शिकायत के बाद नगर परिषद हमीरपुर ने नाली साफ करवाई और लोगों की समस्या का निवारण किया.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी के.एल. ठाकुर ने बताया कि उनके पास सब्जी मंडी के समीप नाली के बंद होने की शिकायत मिली थी. इस पर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए नाली की सफाई करवाई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर लोगों की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करता है जिससे लोगों को परेशानी न झेलनी पड़ें. वहीं, समस्या का समाधान होने पर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में समस्याओं के जल्द निपटारे की उम्मीद भी जताई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम शांता कुमार ने गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदला सिन्हा के निधन पर जताया शोक
ये भी पढ़ें: अब समारोह में इकट्ठा नहीं हो पाएंगे 100 से अधिक लोग, आदेश जारी