हमीरपुर:जिला रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से दिव्यांगों को सामग्री आबंटित करने के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन बचत भवन में किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के रेडक्रास सोसायटी व अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर ने की.
डॉ. साधना ठाकुर ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी मानवता की सेवा में समर्पित है और समिति का प्रयास रहता है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचकर असहायों की सहायता के लिए कार्य कर सकें. उन्होंने बताया कि राज्य रेडक्रास सोसायटी द्वारा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक सेवा केंद्र भी चलाया जा रहा है, जो गरीब व असहाय लोगों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवा रहा है. इसके अलावा बारिश के मौसम में सोसायटी ने वृक्षारोपण का अभियान प्रारंभ किया है, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ व सुरक्षित रह सके.
बता दें कि जिला में साल 2017-18 में लगभग दो लाख आठ हजार रुपये और साल 2018-19 में लगभग एक लाख पंद्रह हजार रुपये जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए गए हैं. मेडीकल कॉलेज, हमीरपुर में रेडक्रास के माध्यम से एक क्लीनिकल लैबोरेटरी संचालित कर बाजार से सस्ते दामों पर विभिन्न टेस्ट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.