हमीरपुरः उपमण्डल बड़सर में शिवरात्रि पर्व की खूब धूम रही. उपमंडल बड़सर में महाशिवरात्रि के मद्देनजर सभी शिवालय खूब सजाए गए हैं. प्रमुख शिवालयों में पूजा की विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं. पर्व के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना व जलाभिषक किया. जबकि शनिवार को कई मंदिरों में हवन के बाद भंडारे लगाए जा रहे हैं.
शिव भक्तों ने प्रसाद स्वरूप चढ़ाने के लिए बेर, बेलपत्र, धतूरा, धूप, चंदन, मिठाई की खरीदादरी की. शुक्रवार को सुबह से ही मंदिरों की भीड़ जुटने लगी, जिसे देखते हुए मंदिर कमेटियों ने अपने स्तर से व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं. महाशिवरात्रि की तैयारियां मंदिरों में दो-तीन दिन पहले से शुरू हो गई थीं.
वहीं, टैक्सी यूनियन मैहरे की ओर से मुख्य चौराहे पर भंडारे के रूप में प्रभु भक्तों को प्रसाद बांटा गया. शिव मंदिर बिझड़ी में शिवरात्रि के पर्व के दौरान सुबह से रात तक शिव भगतों की खूब चहल पहल रही. पंडित सुरेंद्र कुमार शास्त्री नें बताया कि शिवरात्री के दिन शिवलिंग पर बिलपत्र व दूध चढ़ाए जाने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं.
ये भी पढ़ें- यहां बर्फ से बनता है 20 फीट ऊंचा शिवलिंग, 'मिनी अमरनाथ' के नाम से है विख्यात