हमीरपुर: हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता द्वारा एनजीओ भवन परिसर में गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 31 पंचायतों के 255 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए.
हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां हर घर की रसोई में गैस कनेक्शन होगा. इसी बीच उन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 31 पंचायतों के 255 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए, जिसमें विकास खंड हमीरपुर की 16 पंचायतें, बमसन की 12, भोरंज विकास खंड की 3 पंचायतें शामिल हैं.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिला में इस योजना के तहत पिछले डेढ़ साल में पात्र परिवारों को 8 हजार 258 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं, जिसमें से 1410 गैस कनेक्शन केवल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में महिलाओं के उत्थान व कल्याण के अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं.