हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के बिझड़ी विकास खंड की 256 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित करने का समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलदेव शर्मा मुख्यातिथि के रुप में मौजूद रहे.
पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने बताया कि 'मुख्यमंत्री गृहणी योजना' के तहत पिछले डेढ़ साल में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के हजारों पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पात्र परिवारों को एक और अतिरिक्त गैस सिलैंडर निःशुल्क दिए जाएगें.
बलदेव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली करोडों महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन बांटे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री गृहणी योजना' शुरू करके निःशुल्क गैस कनैक्शन बांटे हैं. जिससे ये योजना महिलाओं को धुआं से निजात और पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध हुई है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' में छह हजार रूपये हर साल किसानों के बैंक खाते में डाले जा रहे हैं.
नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता अधिकारी शिव राम राही ने कहा कि 3500 रूपये का गैस कनैक्शन पात्र परिवारों को निःशुल्क बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पात्र परिवार योजना का लाभ उठाने के लिए अपने फार्म भरकर सम्बंधित पंचायतों के माध्यम से भेज सकते हैं.