हमीरपुरः उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव गांव लझयानी के लोग पानी न मिलने की समस्या से परेशान हैं. गांव के लोग ने अपनी समस्याओं को जल विभाग अधिकारियों के सामने रखा है. गांव लझयानी ब्राह्मणा के लोगों ने मंगलवार को एक मांग पत्र जल शक्ति विभाग भोरंज के कार्यालय में अधिकारियों को सौंपा है.
जिसमें कहा गया है कि गांव में पानी की सप्लाई तीसरे दिन हो रही है. जबकि कभी तो कई कई दिन पानी नहीं आता है, उनका कहना है कि गांव लझयानी में लाखों रुपए खर्च करके पानी के लिए टैंक बनाया गया था. लेकिन अभी तक उसको प्रयोग नहीं लाया गया. उसे उपयोग में लाया जाना चाहिए इसके अलावा पीने के पानी के लिए एक सिंचाई योजना साथ लगती खड्ड के किनारे बोरवेल करवाकर पानी निकाला गया था.
लगभग 3 वर्ष पहले किए गए इस काम में डेढ़ वर्ष पहले बिजली की सप्लाई वहां पर देकर एक ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया गया. लेकिन जब दोबारा उस योजना का निरीक्षण किया गया तो बताया गया कि वहां पर अब पानी नहीं है, जल शक्ति विभाग अधिकारियों से समस्त लझयानी गांव निवासी मांग करता हैं कि जब इस योजना बोरवेल करवाने के लिए लाखों रुपया खर्च किया गया है, तो इसको ठीक करके गांव में पीने के लिए पानी की सप्लाई दी जाए.
इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के एसडीओ भोरंज अजय वर्मा ने बताया कि गांव में जो टैंक पानी के लिए बनाया गया है, उसको जल्दी ही सुचारू किया जाएगा. उसमें कुल कनेक्टिविटी का काम चल रहा है और जो बोरवेल करके खड्ड में पानी के लिए योजना बनाई गई थी. लेकिन वहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल पाया था. जिस वजह से उस योजना को चालू नहीं किया सका है, अब वहां पर कुआं बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है.