सुजानपुर: जिला हमीरपुर के विभिन्न उपमंडलों में रह रहे कश्मीरी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकोने के लिए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में इन मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी-रोटी की है.
जिला के विभिन्न उपमंडलों सुजानपुर, नादौन, बड़सर, हमीरपुर, भोरंज में कश्मीरी मजदूर पिछले 40 वर्षों से दिहाड़ी मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इन मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई है.
हलांकि इन मजदूरों को प्रशासन की ओर मदद दी गई है. इस संकट की घड़ी कश्मीर मजदूर अपने परिजन से भी फोन पर बात भी नहीं कर पा रहे हैं. पीएम मोदी से इन कश्मीरी मजदूरों ने कश्मीर के गुरेज सेक्टर में मोबाइल टावर स्थापित करने की गुहार लगाई है. इन मजदूरों की मानें तो लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद अपने इनकी परिजनों से बात नहीं हो पाई है.
बता दें कि कश्मीर से 250 किलोमीटर दूरी पर गुरेज सेक्टर में मोबाइल टावर न होने से प्रवासी श्रमिक अपने परिवार से बात नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों ने पीएम मोदी से गुरेज सेक्टर में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है.