ETV Bharat / city

जल शक्ति विभाग भोरंज में भरे जाएंगे 25 पद, पात्र अभ्यर्थी 24 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन - भोरंज न्यूज

जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज की ओर से विभिन्न श्रेणियों में 25 पद भरे जाने है. अधिशाषी अभियंता भोरंज ओपी भारद्वाज ने बताया कि इन 25 पदों में पैरा पंप ऑपरेटर के 1 पद और बहुद्देशीय वर्कर के 24 पद शामिल हैं.

Water power department will fill 25 posts in Bhoranj
फोटो.
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:39 PM IST

भोरंज/हमीरपुर : उपमण्डल भोरंज में कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के लिए जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज की ओर से विभिन्न श्रेणियों पर भर्ती की जा रही है, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज की ओर से विभिन्न श्रेणियों में 25 पद भरें जाने है. अधिशाषी अभियंता भोरंज ओ. पी. भारद्वाज ने बताया कि इन 25 पदों में पैरा पंप ऑपरेटर के 1 पद और बहुद्देशीय वर्कर के 24 पद शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-45 निर्धारित की गई है. साथ ही योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर 24 जुलाई शाम पांच बजे तक अपने आवेदन अधिशाषी अभियंता भोरंज लघु सचिवालय भोरंज में जमा करवा सकते हैं.

ओपी भारद्वाज ने बताया कि पैरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास सहित मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन /वायर मैन /डीजल मेकेनिक/पंप मेकेनिक /मोटर मेकेनिक/ पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक में सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण हो. साथ ही दसवीं के साथ सरकार के कौशल विकास योजना के तहत उक्त ट्रेड में सर्टिफिकेट धारक हो. उन्होंने बताया कि बहु-उद्देश्यीय वर्कर्ज के लिए मिडल स्कूल पास होना अनिवार्य है.

बता दें कि अभ्यर्थी के पास हिमाचल बोनाफाइड होना जरूरी है. ओपी भारद्वाज ने बताया कि चयनित पैरा पंप ऑपरेटर को प्रति माह 4000 रुपए जबकि, बहु उद्देश्यीय वर्कर्ज को प्रति माह 3000 रुपए बतौर मानदेय दिया जाएगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यलय के दूरभाष नंबर 01972-266009 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :सेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भोरंज/हमीरपुर : उपमण्डल भोरंज में कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के लिए जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज की ओर से विभिन्न श्रेणियों पर भर्ती की जा रही है, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज की ओर से विभिन्न श्रेणियों में 25 पद भरें जाने है. अधिशाषी अभियंता भोरंज ओ. पी. भारद्वाज ने बताया कि इन 25 पदों में पैरा पंप ऑपरेटर के 1 पद और बहुद्देशीय वर्कर के 24 पद शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-45 निर्धारित की गई है. साथ ही योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर 24 जुलाई शाम पांच बजे तक अपने आवेदन अधिशाषी अभियंता भोरंज लघु सचिवालय भोरंज में जमा करवा सकते हैं.

ओपी भारद्वाज ने बताया कि पैरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास सहित मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन /वायर मैन /डीजल मेकेनिक/पंप मेकेनिक /मोटर मेकेनिक/ पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक में सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण हो. साथ ही दसवीं के साथ सरकार के कौशल विकास योजना के तहत उक्त ट्रेड में सर्टिफिकेट धारक हो. उन्होंने बताया कि बहु-उद्देश्यीय वर्कर्ज के लिए मिडल स्कूल पास होना अनिवार्य है.

बता दें कि अभ्यर्थी के पास हिमाचल बोनाफाइड होना जरूरी है. ओपी भारद्वाज ने बताया कि चयनित पैरा पंप ऑपरेटर को प्रति माह 4000 रुपए जबकि, बहु उद्देश्यीय वर्कर्ज को प्रति माह 3000 रुपए बतौर मानदेय दिया जाएगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यलय के दूरभाष नंबर 01972-266009 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :सेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.