हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के तहत शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के अकादमिक कैलेंडर में संशोधन किया है.
विश्वविद्यालय एडमिनिस्ट्रेशन ने सत्र के अंत में होने वाले प्रैक्टिकल कार्य को 22 जून से 10 जुलाई तक कर दिया है जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है. इसके अलावा इस सत्र से नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि प्रैक्टिकल की तिथि में संशोधन किया गया है. विश्वविद्यालय में इस बार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. बता दें कि 1 साल का योगा का पीजी डिप्लोमा इस सत्र से शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय बहुत जल्दी अकादमिक परिषद एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक भी करेगा. इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इन दिनों छात्रों को ऑनलाइन स्टडी करवाई जा रही है ताकि वैश्विक महामारी के दौर में उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में लास्ट सेशन की एग्जाम टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. इस साल पेपर तीन घंटे की बजाए दो घंटे के हिसाब से आयोजित की जाएंगे. एक दिन में दो पेपर आयोजित करवाए जाएंगे और परीक्षा का कुल समय 3 घंटे के घटाकर दो घंटे कर दिया गया. इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय को एम टेक कंप्यूटर साइंस विषय के लिए एआईसीटीई से भी एफिलिएशन दे दी गई है. दो सालों केअंदर ही एमटेक कंप्यूटर साइंस के लिए एफिलिएशन मिलना खुशी की बात है. इससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: कूटनीति से कदम उठाने की जरूरत, चाइनीज सामान को करना होगा बायकॉट: शांडिल