हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) के माध्यम से रविवार को क्लर्क (clerk) और असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल (assistant manager technical) के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. दोनों परीक्षाओं में 65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. क्लर्क पोस्टकोड 839 के तहत 13 पदों को भरने के लिए 64 हजार 214 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
हिमाचल प्रदेश के सभी जिला में लिखित परीक्षा हुई और इसके लिए 299 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. डीसी ऑफिस सिरमौर और कुल्लू में क्लर्क के 13 पद भरे जाने हैं. इन पदों को भरने के लिए ही रविवार के दिन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक क्लर्क की लिखित परीक्षा हुई. वहीं, शाम के सत्र में हिमाचल प्रदेश हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम कॉरपोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल के 5 पद भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से चार बजे तक आयोजित की गई.
क्लर्क पोस्ट कोड 839 के लिए पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल पोस्ट कोड 833 के लिए हमीरपुर और शिमला में ही छह सेंटर बनाए गए थे. पांच पदों के लिए प्रदेश भर से 1279 लोगों ने आवेदन किया था. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित दोनों लिखित परीक्षाओं को देने के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखा. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते ही थर्मल स्क्रीनिंग सहित, हैंड सेनिटाइज करवाए गए. परीक्षा हॉल में भी शारीरिक दूरी के नियम की पालना करते हुए अभ्यर्थियों को बैठाया गया. परीक्षा के लिए निर्धारित समय से पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे. दोनों ही पोस्ट कोड की परीक्षाएं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें: किन्नौर की बेटियों का कमाल, स्टेट लेवल मुक्केबाजी में झटके 4 मेडल