ETV Bharat / city

प्रचार सहायक व अन्वेषक की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, इन अभ्यर्थियों का हुआ है चयन - एचपीएसएससी प्रचार सहायक रिजल्ट घोषित

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक वनस्पति वैज्ञानिक, प्रचार सहायक और अन्वेषक की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसके लिए नवंबर 2019 में लिखित परीक्षा और 10 जनवरी 2020 को मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई थी.

hpssc Publicity Assistant result
hpssc Publicity Assistant result
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 9:52 AM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सहायक वनस्पति वैज्ञानिक, प्रचार सहायक और अन्वेषक के पदों को भरने के लिए ली गई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश सूचना और जन संपर्क विभाग में प्रचार सहायक के 10 पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे.

इसके बाद नवंबर 2019 में लिखित परीक्षा और 10 जनवरी 2020 को मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई थी. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि प्रचार सहायक के पद पर रोलनंबर 675000054, 675000089, 675000108, 675000132, 675000139, 675000180, 675000208, 675000214, 675000222 रोलनंबर 675000244 का चयन हुआ है.

वहीं, प्रदेश आयुर्वेद विभाग में सहायक वनस्पति वैज्ञानिक के पद पर रोलनंबर 685000042 का चयन हुआ है. प्रदेश आर्थिकी सलाहकार विभाग में अन्वेषक के एक पद को भरने के लिए रोलनंबर 697000201 को चयनित किया गया है.

ये भी पढ़ें- टायर चोरी करते हुए शातिर CCTV कैमरे में कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सहायक वनस्पति वैज्ञानिक, प्रचार सहायक और अन्वेषक के पदों को भरने के लिए ली गई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश सूचना और जन संपर्क विभाग में प्रचार सहायक के 10 पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे.

इसके बाद नवंबर 2019 में लिखित परीक्षा और 10 जनवरी 2020 को मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई थी. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि प्रचार सहायक के पद पर रोलनंबर 675000054, 675000089, 675000108, 675000132, 675000139, 675000180, 675000208, 675000214, 675000222 रोलनंबर 675000244 का चयन हुआ है.

वहीं, प्रदेश आयुर्वेद विभाग में सहायक वनस्पति वैज्ञानिक के पद पर रोलनंबर 685000042 का चयन हुआ है. प्रदेश आर्थिकी सलाहकार विभाग में अन्वेषक के एक पद को भरने के लिए रोलनंबर 697000201 को चयनित किया गया है.

ये भी पढ़ें- टायर चोरी करते हुए शातिर CCTV कैमरे में कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

Intro:Body:

himcahal pradesh staff result


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.