हमीरपुर: नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह (HPCC chief helped Neha Singh) की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगे आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी तरफ से 21000 रुपये की आर्थिक मदद नेहा सिंह के परिवार को दी गई है. बता दें नेहा सिंह हॉकी की नेशनल खिलाड़ी (kuldeep rathore helped Neha Singh) हैं और पारिवारिक स्थितियों के कारण वह हमीरपुर के बाजार में अपनी छोटी बहन के साथ फास्ट फूड की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रही है. नेहा के पिता बीमार हैं और पिछले कई महीनों से उनका उपचार चल रहा है. पिछले दिनों ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से नेहा सिंह के परिवार की हालत की खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद अब इस परिवार की मदद के लिए कांग्रेस कमेटी की तरफ से आर्थिक सहायता दी गई है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर की तरफ से यह आर्थिक मदद 21 हजार रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में खिलाड़ी को प्रदान की गई है. उन्होंने खिलाड़ी (hamirpur National hockey player neha) की इस दशा पर चिंता करते हुए प्रदेश और देश की खेल नीति में सुधार किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से उन्हें नेहा की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह नेहा सिंह के परिवार से मिले थे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद ऐसे खिलाड़ियों के लिए नीति तैयार करेगी ताकि जीवन में रोजी रोटी के लिए इन खिलाड़ियों को संघर्ष न करना पड़े. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का स्पष्ट कहना है कि इसके लिए कांग्रेस सत्ता में आने के बाद स्पष्ट नीति लाएगी और ऐसे खिलाड़ियों की सूची भी तैयार की करेगी. उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है लेकिन ऐसे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रही नेशनल हॉकी खिलाड़ी, हाथों में स्टिक की जगह पकड़नी पड़ी कड़ाही
वहीं नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई आर्थिक सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया (neha singh thanked kuldeep rathore) हैं.उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से नेता उनसे मिलने भी आए थे.
ये भी पढ़ें: 11 साल बाद मिली थी कटासनी स्टेडियम को जमीन, अब शिमला में खत्म होगा खेल मैदान का इंतजार