हमीरपुरः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की ओर से नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में वास्तविक्ता में जनता ने बीजेपी को बुरी तरह से नकार दिया है और अधिकतर स्थानों पर कांग्रेस समर्थित अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि सरकार व बीजेपी जमकर अधिकारियों और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और मनमाने तरीके से आरक्षण रोस्टर बनाने के बाबजूद अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब धन और सत्ता के दम पर खरीद फरोख्त कर नतीजे बदलने का खेल खेलने की कोशिश की जा रही है.
सरकार की कार्यप्रणाली से जनता निराश
उन्होंने दावा किया कि पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी और सरकार को इससे भी बुरे एवं निराशजनक परिणामों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि जनता जयराम सरकार की कार्यप्रणाली से पूरी तरह निराश हो चुकी है.
निष्पक्षता से करें काम
प्रेम कौशल ने ऐसे अधिकारियों को भी चेताया जो बीजेपी नेताओं के इशारों पर चुने हुए कांग्रेस समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को दबाव बनाकर बीजेपी के पक्ष में करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को याद रखना चाहिए कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की विदाई और कांग्रेस की वापसी तय है. इसलिए निष्पक्षता से कार्य करें.
ये भी पढ़ें: हेल्थ मिनिस्टर चुनावों में व्यस्त, गृह जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं 'वेंटिलेटर' पर: कांग्रेस