हमीरपुर: सियासी दृष्टि से कांग्रेस के लिए पावर सेंटर बने हमीरपुर जिले में प्रचार समिति प्रमुख और कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिए जाने के निर्णय पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा खुलासा किया है. सुक्खू ने कहा कि 40 साल के बाद हिमाचल में नया नेतृत्व कांग्रेस को मिल रहा है. वह शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) के स्थानीय नगर परिषद के चिल्ड्रन पार्क में आयोजित दलित सम्मेलन में जन समूह को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हमीरपुर जिला से चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष भी चुना गया और पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया. इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा ने अपनी संगठनात्मक कार्यकुशलता को साबित किया है, इसका नतीजा है कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यदि कोई कार्यकर्ता कुशल है तो क्षेत्र उसके आड़े नहीं आता है.
शिमला के चौड़ा मैदान में कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कार्यकारी अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बड़े आयोजन में प्रदेशभर से कांग्रेस नेता जुटेंगे. इस आयोजन में विधायक का पूर्व विधायक और तमाम नेता आएंगे और एकजुटता का संदेश एक मंच पर आ कर दिया जाएगा. सभी नेताओं की क्षमता को देखकर कांग्रेस हाईकमान ने नियुक्तियां की हैं
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आगामी चुनावों (himachal assembly elections 2022) में प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार से जो भी चुनौती मिलेगी उसको कांग्रेस पार्टी अवसर बनाएगी. उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी में व्यक्ति बड़ा नहीं है बल्कि संरक्षण बड़ा है. उन्होंने दोहराया कि 40 साल बाद कांग्रेस का नेतृत्व प्रदेश में बदल रहा है, अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही व्यवस्था परिवर्तन भी होगा.
ये भी पढ़ें: भाजपा सरकार लोकतंत्र पर चला रही बुलडोजर, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का हो रहा प्रयास: कुलदीप राठौर