हमीरपुरः कोरोना की दूसरी लहर में अब भले ही मरीजों की संख्या कम हुई है, लेकिन सरकार अभी भी टेस्टिंग पर जोर दे रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव में जाकर लोगों की कोरोना टेस्टिंग कर रही हैं. सोमवार को नाड़सी पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की कोरोना टेस्टिंग के लिए कैंप लगाया.
जानकारी देते हुए नाड़सी पंचायत के प्रधान सुनील राठौर ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से कोरोना टेस्ट करने के लिए कैंप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत में 7 वार्ड हैं और सभी वार्ड के लोगों के कोरोना टेस्ट किये जाएंगे. यह सभी टेस्ट 3 टी अभियान के तहत किया जा रहे है. इस अभियान का मुख्य उदेश्य ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट है.
स्वास्थ्य विभाग शुरू की कोरोना टेस्टिंग
मिली जानकारी के मुताबिक अभी फिलहाल एक परिवार के केवल एक ही सदस्य का टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जिस कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने हर पंचायत और हर गांव में लोगों की कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल