सुजानपुरः जिला हमीरपुर में दो बहनों ने वर्ल्ड बुक ऑफ योगा में रिकॉर्ड बनाया है. एक और जहां सुजानपुर की चौरी खियूंद गांव की निधि डोगरा ने तीन बार वर्ल्ड बुक ऑफ योगा रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. वहीं, अब निधि की चचेरी बहन दिशा डोगरा ने भी ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लेकर वर्ल्ड बुक ऑफ योगा में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
10 वर्षीय दिशा डोगरा ने अखिल भारतीय योग महासंघ (एबीवाईएम) की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में 13 सितंबर को भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में दिशा डोगरा ने 50 मिनट तक पूर्णशलभ आसन का बेहतर प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दिशा के माता-पिता ने बेटी की इस उपलब्धि के लिए खुशी जाहिर की है. पिता संजय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में ये रिकॉर्ड हासिल किया है. बेटी ने जिला का नाम देश सहित दुनिया में रोशन किया है.
दिशा की मां किरण डोगरा ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. बेटियों को भी उचित अवसर और सुविधाएं दी जाएं तो वे भी उंचे मुकाम अपने नाम कर सकती हैं. वहीं, दिशा के दादा कर्मचंद भी अपनी पोती की उपलब्धि पर खुश हैं. उन्होंने कहा कि योग सभी बीमारियों को दूर भगाता है और योग सभी को करना चाहिए. हर बच्चा योग शिक्षा हासिल करें और इसी तरह उपलब्धियां हासिल करता रहे.
बेटी की इस उपलब्धी पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. अन्य लोग भी जो इस बात को जान रहे हैं, वे परिवार व दिशा को बधाई दे रहे हैं. दिशा डोगरा और निधि डोगरा ने ये उपलब्धियां हासिल कर जिला हमीरपुर का नाम रोशन किया है और वे अन्य बच्चों और युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनीं हैं.
ये भी पढ़ें- 11 साल की योगा गर्ल निधि डोगरा ने बनाया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 मिनट में कर डाले 35 योगासन
ये भी पढ़ें- हमीरपुर के अजय शर्मा ने बनाया वृक्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 घंटा 40 मिनट 30 सेकेंड तक किया योग