हमीरपुरः प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है, तो वहीं निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश का सिलसिला भी जारी है. हमीरपुर जिला में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में स्कूली छात्रों के साथ-साथ नौकरीपेशा लोगों को दिन भर ठंड व बारिश से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लगातार बारिश और बर्फबारी होने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. जिसका असर शहर में भी देखने को मिला. मंगलवार शाम को बाजार पूरी तरह से खाली नजर आया था. वहीं, शहर में लोग जहां पूरी तरह से गर्म कपड़ों में पैक दिखे, वहीं ठंड से बचने के लिए शहर में जगह-जगह लोग आग का सहारा लेते हुए दिखे.
हालांकि लंबे समय बाद हुई अच्छी बारिश से किसानों व बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. क्योंकि गेहूं की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी का काम करेगी. किसान इस आस में हैं कि अभी और बारिश हो, ताकि आगे चलकर उन्हें अच्छी फसल मिल सके. वहीं उद्यान विभाग के लिए भी बारिश काफी उपयोगी बताई जा रही है.