हमीरपुर: प्रदेश में उपचुनाव का हल्ला इन दिनों जोरो शोरों से है. वहीं, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं. स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इन सरगर्मियों को ताजा हवा दी है. यहां तक कि उन्होंने समाजसेवियों की संपत्तियों की जांच कराने की वकालत कर डाली है.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर में कहा कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और शराब के ठेकों से जुड़े कुछ ठेकेदार समाजसेवी बने फिर रहे हैं. विधायक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदार अगर सलीके से दिए गए ठेकों में गुणवत्ता का ध्यान रखें तो इससे बड़ी कोई समाज सेवा नहीं होगी.
गौरतलब है कि इन दिनों दोनों ही दलों कांग्रेस और भाजपा के टिकट के तलबगार फील्ड में नजर आ रहे हैं. समाज सेवा के बहाने हर कोई फील्ड में सक्रिय दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हमीरपुर दौरे के दौरान भाजपा से टिकट के कुछ तलबगार लगभग हर कार्यक्रम में नजर आए. इस दौरे के दौरान ही गसोता में आयोजित जनसभा में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मंच से ही समाजसेवियों की खूब तंज कसे थे और लोगों से ऐसे सतर्क रहने की भी अपील की थी. इन दिनों विधायक नरेंद्र ठाकुर कई सार्वजनिक मंचों से इस तरह के बयान देते नजर आ रहे हैं.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह तथाकथित समाजसेवी हैं इन्हें समाजसेवी भी नहीं कहा जा सकता है. विधायक ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जिन पर करीब 40 अपराधिक मामले दर्ज हैं और कुछ ऐसे ठेकेदार जो ठेके तो ले लेते हैं, लेकिन उनके द्वारा बनाई गई सड़कों की क्वालिटी बेहद ही खराब है. समाज सेवी होने से जरूरी है कि हर लोग दिए गए कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके.
इस तरह के लोगों की संपत्ति की जांच भी की जानी चाहिए. इस तरह के लोगों के फंड कहां से आ रहे हैं. इस चीज की भी जांच जरूरी है. लोगों के पास पैसा कहां से आ रहा है यह जानकारी लोगों के सामने आना जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के समाजसेवियों से सतर्क रहना जरूरी है.