हमीरपुर: विजय दिवस की गोल्डन जुबली समारोह (Golden Jubilee of Vijay Diwas) 16 दिसंबर को हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur) पर मनाया जाएगा. कार्यक्रम की देखरेख के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. सभी टीमों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. तैयारियां को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हमीरपुर सहित अन्य जिलों से पूर्व सैनिक और वीर नारियां (Ex-Servicemen Corporation Himachal) शामिल होंगी.
16 दिसंबर को साल 1971 के युद्ध के विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 16 दिसंबर 2021 को युद्ध की विजय के 50 वर्ष पूरे होंगे. इस आयोजन के सिलसिले में शनिवार को हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के पूर्व सीएमडी कर्नल शौर्य चक्र विजेता विधीचंद लगवाल (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई.
गोल्डन जुबली समारोह में 35 के लगभग शहीदों की परिजनों और वीर नारियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सब एरिया पठानकोट डिप्टी जीओसी 21 के ब्रिगेडियर संदीप शारदा शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल (सेवानिवृत्त) करेंगे. बैठक में समारोह के पूरे रूपरेखा तय की गई है और ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए डोगरा बैंड पठानकोट (Dogra band pathankot) की टुकड़ी भी कार्यक्रम में शामिल होगी.
पूर्व सीएमडी कर्नल शौर्य चक्र विजेता विधीचंद लगवाल (सेवानिवृत्त) ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को विजय दिवस में पूरे देश भर में मनाया जाता है. डोगरा रेजीमेंट का बैंड 15 दिसंबर को ही हमीरपुर में पहुंच जाएगा. 16 दिसंबर को सुबह कार्यक्रम 11 सुबह बजे शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों और वीर नारियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. ऐतिहासिक गांधी चौक पर बैंड का डिस्प्ले भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में समारोह की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. उन्होंने सभी फौजी परिवारों से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है. साथ ही यह अपील की कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवान (Paramilitary Force personnel in Himachal) और उनके परिवार भी इस कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लें.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला पहुंचे हजारों की संख्या में लोग