हमीरपुर: प्रदेश के युवा सेवा व खेल विभाग के तत्वधान में बुधवार को बिलासपुर जिला में आयोजित शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 2 दिसंबर को किया गया था,जबकि प्रतियोगिता का समापन 3 दिसंबर को किया गया है. प्रतियोगिता में जिला की बीओसीसीआई टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया है.
साथ ही एनजीओ के आदित्य, शुभम और राजकीय माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी के अरूण व आशीष ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी आरएस ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है.