हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चल रहे कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान (Hamirpur Congress Membership Drive) के तहत जिला हमीरपुर में भी अब सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. हमीरपुर जिला कांग्रेस ने 25 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है, जिसे 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा. हमीरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने बताया कि जिला के पांच ब्लॉकों को पांच हजार प्रति ब्लॉक नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया है.
राजेन्द्र जार ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विचारधारा से जुडे़ लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा, ताकि विधानसभा चुनावों में लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वह स्वयं हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर सदस्यता अभियान का काम करने में जुटे हुए हैं और इस लक्ष्य को 31 मार्च से पूरा किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में हमीरपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी सदस्यता अभियान में तेजी लाने व जनता के बीच जाकर सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही थी.
कुलदीप राठौर ने बंद कमरों में हो रही सदस्यता (Himachal Congress Membership Drive) को न करने के निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दिए हैं, ताकि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में मजबूत किया जा सके. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कार्यकाल भी इसी महीने पूरा हो चुका है और पार्टी में नए अध्यक्ष सहित विधानसभा चुनावों की तैयारियों जोरों पर चल रही है.
ये भी पढ़ें: Rape Case in Mandi: मंडी में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज