ETV Bharat / city

हमीरपुर कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान, इतने नए सदस्यों को जोड़ने का है लक्ष्य - हिमाचल कांग्रेस का सदस्यता अभियान

प्रदेश में चल रहे कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान (Hamirpur Congress Membership Drive) के तहत अब हमीरपुर कांग्रेस ने भी सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. हमीरपुर जिला कांग्रेस ने 25 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है, जिसे 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा. हमीरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार खुद इस सदस्यता अभियान का काम देख रहे हैं.

Hamirpur Congress Membership Drive
हमीरपुर कांग्रेस का सदस्यता अभियान.
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 5:24 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चल रहे कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान (Hamirpur Congress Membership Drive) के तहत जिला हमीरपुर में भी अब सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. हमीरपुर जिला कांग्रेस ने 25 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है, जिसे 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा. हमीरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने बताया कि जिला के पांच ब्लॉकों को पांच हजार प्रति ब्लॉक नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया है.

राजेन्द्र जार ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विचारधारा से जुडे़ लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा, ताकि विधानसभा चुनावों में लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वह स्वयं हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर सदस्यता अभियान का काम करने में जुटे हुए हैं और इस लक्ष्य को 31 मार्च से पूरा किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में हमीरपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी सदस्यता अभियान में तेजी लाने व जनता के बीच जाकर सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही थी.

हमीरपुर कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान.

कुलदीप राठौर ने बंद कमरों में हो रही सदस्यता (Himachal Congress Membership Drive) को न करने के निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दिए हैं, ताकि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में मजबूत किया जा सके. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कार्यकाल भी इसी महीने पूरा हो चुका है और पार्टी में नए अध्यक्ष सहित विधानसभा चुनावों की तैयारियों जोरों पर चल रही है.

ये भी पढ़ें: Rape Case in Mandi: मंडी में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चल रहे कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान (Hamirpur Congress Membership Drive) के तहत जिला हमीरपुर में भी अब सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. हमीरपुर जिला कांग्रेस ने 25 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है, जिसे 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा. हमीरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने बताया कि जिला के पांच ब्लॉकों को पांच हजार प्रति ब्लॉक नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया है.

राजेन्द्र जार ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विचारधारा से जुडे़ लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा, ताकि विधानसभा चुनावों में लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वह स्वयं हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर सदस्यता अभियान का काम करने में जुटे हुए हैं और इस लक्ष्य को 31 मार्च से पूरा किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में हमीरपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी सदस्यता अभियान में तेजी लाने व जनता के बीच जाकर सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही थी.

हमीरपुर कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान.

कुलदीप राठौर ने बंद कमरों में हो रही सदस्यता (Himachal Congress Membership Drive) को न करने के निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दिए हैं, ताकि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में मजबूत किया जा सके. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कार्यकाल भी इसी महीने पूरा हो चुका है और पार्टी में नए अध्यक्ष सहित विधानसभा चुनावों की तैयारियों जोरों पर चल रही है.

ये भी पढ़ें: Rape Case in Mandi: मंडी में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.