हमीरपुरः राजकीय कॉलेज हमीरपुर की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी कोरोना संकटकाल में बेहतर कार्य कर रहे हैं. लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही मास्क इत्यादि भी इस अभियान के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज डोगरा और स्वयंसेवियों ने जिला भर में अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को नि:शुल्क मास्क बांटे और लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए भी प्रेरित किया. इसके अलावा प्राकृतिक जलस्रोतों को भी संवारा गया.
महामारी से बचाव के लिए किया जा रहा प्रेरित
हमीरपुर कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवी संकट काल के इस दौर में बेहतर कार्य कर रहे हैं. लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है और मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संकटकाल के इस दौर में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है.
इसके लिए लोगों को जागरूक करना भी बेहद जरूरी है. इस कार्य को एनएसएस के स्वयंसेवी बखूबी कर रहे हैं. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डोगरा ने कहा कि इकाई के स्वयंसेवी अपने स्वयंसेवी होने का कर्तव्य पूरी निष्ठा, लगन और सेवा भाव से निभा रहे हैं, जिसे समाज द्वारा सराहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम
ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव