हमीरपुर : कोरोना वायरस की मार से देश का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है. लॉकडाउन के कारण हर क्षेत्र पर देश में प्रभाव पड़ा है. 15 मार्च से ही देशभर के साथ ही प्रदेश के हमीरपुर जिला में भी सिनेमाघर बंद हैं.
सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ ज्यादा होती है जिसके चलते कोरोना वायरस के देश मे दस्तक के प्रारंभिक चरण में ही इन्हें बंद कर दिया गया था, लेकिन अब आने वाले दिनों में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. देश में कोरोना वायरस के हजारों मामले सामने आए हैं जबकि सैकड़ों लोग काल का ग्रास बन चुके हैं.
जिस कारण हालात सामान्य होने में वक्त लग सकता है. सिनेमाघरों में अधिक भीड़ होने के चलते इन्हें खोलने में सरकार वक्त ले सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जब तक का महाराष्ट्र में हालात सामान्य नहीं होंगे तब तक सिनेमाघरों का चलना भी मुश्किल होगा.
इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों कर्मचारियों को आने वाले दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल, व्यवसाय से जुड़े लोग अपने कर्मचारियों को वेतन दे रहे हैं, लेकिन वह कब तक घाटा सहन कर पाएंगे. यह भी चिंता का विषय है.
हमीरपुर के अंतरिक्ष मॉल के मालिक का कहना है कि उनके यहां 10 कर्मचारी काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जब से सिनेमाघर बंद हुए हैं, सभी कर्मचारी छुट्टी पर हैं. वह 1 दिन छोड़कर मॉल में आती हैं और दोनों सिस्टम को ऑन करते हैं ताकि इन में कोई खराबी ना आए.
उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से निर्देश हैं कि 1 दिन छोड़कर इन्हें ऑन करके देखा जाए कि कोई खराबी तो नहीं आ गई है. ऑनलाइन ही मुंबई से विशेषज्ञ इन सिस्टम को ऑपरेट करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो जैसे-तैसे वह कर्मचारियों की वेतन को दे रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में दिक्कत पेश आ सकती है.
थिएटर का किराया भी माफ है, लेकिन यह कब तक माफ रहेगा, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग को राहत दी जा रही है, लेकिन खबरों में उन्होंने अभी तक यह नहीं देखा कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए राहत की कोई खबर सरकार की तरफ से आई हो.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: जनकल्याण के कामों में जुटी सरकार, घर-घर पहुंचाया जा रहा सामाजिक योजनाओं का लाभ