ETV Bharat / city

नालागढ़ डिपो की बस में यात्रा करने वाले 13 लोगों की पहचान, चालक सहित 4 के नमूने निगेटिव

डीसी हमीरपुर ने बताया कि नालागढ़ डिपो की बस में 19 मार्च, 2020 को यात्रा करने वाले 13 लोगों का अब तक पता चला है. जिनमें से 10 की पहचान कर ली गई है और तीन अन्य से सम्पर्क किया जा रहा है. इनमें जांच के दौरान बस चालक सहित चार लोगों के नमूनों के परिणाम निगेटिव आए हैं.

hamirpur dc on nalagarh dipo bus
hamirpur dc on nalagarh dipo bus
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:14 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 10:59 AM IST

हमीरपुरः हिमाचल पथ परिवहन निगम के नालागढ़ डिपो की बस में 19 मार्च, 2020 को यात्रा करने वाले हमीरपुर जिला से संबंधित यात्रियों की पहचान का कार्य जारी है. प्रशासन की ओर से अभी तक 13 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें बस चालक सहित चार लोगों के नमूनों के परिणाम निगेटिव आए हैं.

जानकारी के अनुसार यह बस 18 मार्च को शाम को दिल्ली से नालागढ़ के लिए रवाना हुई थी और फिर 19 मार्च को सुबह नालागढ़ से ऊना होते हुए हमीरपुर पहुंची थी. इस बस में दिल्ली से सवार जो यात्री नालागढ़ में उतरे थे, उनमें से तीन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन एहतियातन सभी यात्रियों की पहचान में जुटा है. इसके लिए पुलिस, एसडीएम नादौन व हमीरपुर, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि इस बारे में सार्वजनिक माध्यमों से भी लोगों से जानकारी साझा करने की अपील की गई है. अगर किसी ने 19 मार्च, 2020 को इस बस में यात्रा की हो तो वे स्वयं इस बारे में जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करें.

डीसी हमीरपुर ने बताया कि अभी तक 13 यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जिनमें से 10 की पहचान कर ली गई है और तीन अन्य से सम्पर्क किया जा रहा है. इनके नमूने लेकर प्रारम्भिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. बस का चालक भी हमीरपुर जिला से ही संबंध रखता है और उसके नमूनों की जांच नेगेटिव आई है. इसके अतिरिक्त तीन अन्य यात्रियों के नमूनों के परिणाम भी निगेटिव आए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या

हमीरपुरः हिमाचल पथ परिवहन निगम के नालागढ़ डिपो की बस में 19 मार्च, 2020 को यात्रा करने वाले हमीरपुर जिला से संबंधित यात्रियों की पहचान का कार्य जारी है. प्रशासन की ओर से अभी तक 13 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें बस चालक सहित चार लोगों के नमूनों के परिणाम निगेटिव आए हैं.

जानकारी के अनुसार यह बस 18 मार्च को शाम को दिल्ली से नालागढ़ के लिए रवाना हुई थी और फिर 19 मार्च को सुबह नालागढ़ से ऊना होते हुए हमीरपुर पहुंची थी. इस बस में दिल्ली से सवार जो यात्री नालागढ़ में उतरे थे, उनमें से तीन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन एहतियातन सभी यात्रियों की पहचान में जुटा है. इसके लिए पुलिस, एसडीएम नादौन व हमीरपुर, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि इस बारे में सार्वजनिक माध्यमों से भी लोगों से जानकारी साझा करने की अपील की गई है. अगर किसी ने 19 मार्च, 2020 को इस बस में यात्रा की हो तो वे स्वयं इस बारे में जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करें.

डीसी हमीरपुर ने बताया कि अभी तक 13 यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जिनमें से 10 की पहचान कर ली गई है और तीन अन्य से सम्पर्क किया जा रहा है. इनके नमूने लेकर प्रारम्भिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. बस का चालक भी हमीरपुर जिला से ही संबंध रखता है और उसके नमूनों की जांच नेगेटिव आई है. इसके अतिरिक्त तीन अन्य यात्रियों के नमूनों के परिणाम भी निगेटिव आए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या

Last Updated : Apr 10, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.