हमीरपुर: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में तैनात अधीक्षक ग्रेड टू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. संघ की ओर से शिक्षा उपनिदेशक से दोपहर 3 बजे तक जेबीटी अध्यापकों की डील करने वाले अधीक्षक को हटाने की मांग की गई थी, लेकिन अधीक्षक को अभी तक उनके पद से नहीं हटाया गया. इसके बाद शाम शुक्रवार को शाम 5 बजे के करीब शिक्षक संघ ने सुनवाई न होने पर मोर्चा खोल दिया.
ऐसे में अधीक्षक के खिलाफ अध्यापकों को मजबूरन शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करना पड़ा. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षा उपनिदेशक के पास अधीक्षक ग्रेड -टू की 20 जुलाई 2021 को शिकायत की गई थी. जिसके तहत शिक्षा उपनिदेशक ने 24 जुलाई को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुलाकर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई थी और आश्वासन दिया गया था कि 13 अगस्त तक विधानसभा सत्र होने के कारण अधीक्षक ग्रेड- टू की कार्यशैली का बर्ताव अच्छा नहीं पाया गया, तो उन्हें बदल दिया जाएगा.
प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक के प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में भी अधीक्षक ग्रेड टू का बर्ताव जेबीटी अध्यापकों के प्रति ठीक नहीं है और वे मनमर्जी से द्वेषभाव से अध्यापकों के प्रति कार्य कर रहे हैं. बीईओ कार्यालय पर भी दवाब डालने की कोशिश की जा रही है. जिसका हाल ही में उदाहरण जेबीटी अंजना कुमारी राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटवाड़ा की नियमों के विरुद्ध स्थानांतरण करना है.
ये भी पढ़ें: स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ा! अब तक 211 छात्र संक्रमित