हमीरपुरः उपमंडल सुजानपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के एक व्यक्ति ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. व्यक्ति ने शिकायत पत्र के माध्यम से राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर कार्य न करने के आरोप लगाए हैं. व्यक्ति का दावा है कि वह इस बारे में एसडीएम सुजानपुर को भी कर चुके हैं, लेकिन कर्मचारी कार्य करने को तैयार नहीं है.
शिकायत पत्र के माध्यम से कश्मीर सिंह निवासी गरोडु ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के पास उन्होंने सजावटी पौधे लगाने की मांग उठाई थी और इस बारे में एसडीएम सुजानपुर ने 10 दिन के भीतर संबंधित पटवारी से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन वह कार्य नहीं कर रहा है जिसके खिलाफ उन्होंने डीसी हमीरपुर को सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.
व्यक्ति का यह भी कहना है कि इस मामले में उन्होंने आरटीआई भी लगाई थी. लगभग 11 महीने पहले स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक के पास खाली पड़ी जमीन में पौधे लगाने की मांग उन्होंने की थी, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की तरफ से तथ्यों के विपरीत जवाब दिए गए. कर्मचारी का कहना है कि इस मार्ग के पास जमीन नहीं बल्कि पहाड़ी है जो कि इस तथ्य से परे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने सौंपी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते वह अब थक हार कर डीसी हमीरपुर के पास पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- इंजन घर को कंटेनमेंट जोन बनाने पर नाराजगी, लोगों ने फैसले पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग