हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड 7 में करवा चौथ पर्व के एक दिन पहले नि:शुल्क मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में वार्ड नंबर 7 की महिलाओं और लड़कियों ने हिस्सा लिया और मेहंदी लगाई. इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम का भी विशेष ध्यान रखा गया. स्थानीय मोहल्ले के युवाओं के प्रयास से यह आयोजन किया गया.
इस बारे स्थानीय महिला का कहना है कि स्थानीय युवकों की ओर से ये सराहनीय प्रयास किया है. इस तरह के आयोजन सोसाइटी में किए जाने चाहिए कोरोना संकटकाल में जब बाजारों में जाना सुरक्षित नहीं है तो इस तरह के आयोजन फायदेमंद होते हैं.
वहीं, कार्यक्रम आयोजक अनमोल शर्मा का कहना है कि हर साल यहां आयोजन किया जाता है. इस बार इस आयोजन का महत्व और अधिक है. क्योंकि बाजार में जाना सुरक्षित नहीं था. स्थानीय युवाओं ने इसे लेकर बैठक की और फिर इस कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया गया. आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का भी ध्यान रखा गया और मास्क व सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए.
आपको बता दें कि इस तरह के आयोजनों से जहां एक तरफ सामाजिक सौहार्द बढ़ता है तो वहीं दूसरी ओर संकट काल के दौर में एकता का संदेश भी समाज में प्रसारित होता है. इस आयोजन में 100 से अधिक महिलाओं ने मेहंदी लगवाई.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें
ये भी पढ़ें- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में कोरोना के मामले कम, अभी सावधानी जरूरी: सैजल