हमीरपुर: जिला के बड़सर भोटा में दो दुकानों से चार लाख के टायर चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है.
वहीं, लोहडर पंचायत के उपप्रधान संजय जसवाल ने बताया दो युवक रात के समय गाड़ी के टायर लेने आए. ये दोनों टायर देखकर चले गए. संजय जसवाल का कहना कि जब वह सुबह दुकान खोलने गए, तो दोनों दुकानों के शटर के ताले टूटे हुए थे. जब दुकान का शटर खोला, तो दुकान से टायर गायब थे.
संजय जसवाल से इसकी सूचना भोटा पुलिस कक्ष को दी. चोर इतने शातिर थे कि दुकान का ताला तोड़ने के बाद शटर को एक बड़ी फ्लैक्स से ढक दिया था, ताकि किसी को भी चोरी की वारदात का पता न चले.
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से तथ्य जुटाए जा रहे हैं. वहीं, एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी ने बताया कि शक के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि मामला की जांच शुरू कर दी गई है.