ETV Bharat / city

पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के परिजनों समेत संपर्क में आए अन्य लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव - corona case hamirpur

भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के संपर्क में आए लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही उनके परिजनों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

hamirpur
हमीरपुर
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:51 PM IST

हमीरपुर: जिला के लोगों के लिए राहत की खबर है. कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के संपर्क में आए लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट आने पर पता चला है कि उनके संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है.

बता दें कि एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी निगेटिव गई है. जिसमें उनकी पत्नी, दो बच्चे, मां, भाई-भाभी, दो भतीजे, भांजी और ड्राइव शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व विधायक के संपर्क में आए 125 अन्य लोगों के बुधवार को सैंपल लिए, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम को आएगी. साथ ही उपायुक्त कार्यालय के पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है.

सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के संपर्क में आए लोगों और उनके परिजनों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिला में कुछ हद तक कम हुई है और संक्रमित मरीज तेज गति से रिकवर हो रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 182 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे, जबकि बुधवार को भी 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने उनके सपंर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया था.

ये भी पढ़ें: नूरपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, शहर में रविवार तक लॉकडाउन

हमीरपुर: जिला के लोगों के लिए राहत की खबर है. कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के संपर्क में आए लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट आने पर पता चला है कि उनके संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है.

बता दें कि एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी निगेटिव गई है. जिसमें उनकी पत्नी, दो बच्चे, मां, भाई-भाभी, दो भतीजे, भांजी और ड्राइव शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व विधायक के संपर्क में आए 125 अन्य लोगों के बुधवार को सैंपल लिए, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम को आएगी. साथ ही उपायुक्त कार्यालय के पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है.

सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के संपर्क में आए लोगों और उनके परिजनों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिला में कुछ हद तक कम हुई है और संक्रमित मरीज तेज गति से रिकवर हो रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 182 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे, जबकि बुधवार को भी 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने उनके सपंर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया था.

ये भी पढ़ें: नूरपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, शहर में रविवार तक लॉकडाउन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.